
ब्रह्मा जी का पूजा क्या वास्तव में वर्जित है ? जहाँ तक मैं समझता हूँ.. पूजा तो आप उनके ही करते है.. जो आपको बेटा दें.. बेटी दें.. धन दें.. आदि आदि दें.. करते रहो पूजा कोई बात नहीं..सत्य तो यह है कि, ब्रह्मा जी पूजा से कुछ नहीं देते.. जो उनके निमित्त “तप” किये.. उन्हें ही ब्रह्मा ने दिया..अतः इनकी पूजा पद्धति प्रचलन में नहीं रहा.. और तो और “उनका दिया हुआ” को जल्दी ख़त्म नहीं किया जा सकता..इसलिए कहा भी गया है.. “ब्रह्मा का लिखा कोई मिटा नहीं सकता”.. ऐसा ही कुछ चाहिए तो..तप करो..ब्रम्हा जी के लिए तप कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है. इनकी पूजा इसलिए नहीं की जाती.. क्योंकि ये पूजा से नहीं तप से ही सबकुछ देते है.. भ्रम से निकलो और जागो.. तप करो.. कंही भी कभी भी..🚩.. मुकुंद.